नारनौल
नारनौल में नांगल चौधरी के एक गांव में 5 नाबालिग बच्चियों की शादी करने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा की गई। थाना नांगल चौधरी थाना में बच्चियों के अभिभावक, लड़कों के अभिभावक, पुजारी व फोटोग्राफर सहित अन्य पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम द्वारा 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लड़कों के अभिभावक, लड़कियों के अभिभावक और पुजारी को गिरफ्तार पकड़ा है। मामले की शिकायत संरक्षण अधिकारी कम बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता कुमारी ने दी। सरिता कुमारी ने बताया कि 27 मई को सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें बताया गया कि नांगल चौधरी क्षेत्र के एक गांव में 21 व 22 मई 2024 को नाबालिग बच्चियों की शादी की गई है, जिसकी वीडियो साथ भेजी गई है। इस शिकायत पर जांच करते हुए रिकॉर्ड एकत्रित किया गया, रिकॉर्ड के अनुसार बच्चियां नाबालिग पाई गई। उस गांव की आंगनबाड़ी वर्कर के बयान लिए गए और आंगनबाड़ी के जन्म-मृत्यु रजिस्टर के रिकार्ड की कॉपी ली गई। कुछ कागजात राजस्थान के कोटपुतली, जयपुर के जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार व 2 निजी अस्पताल से लिए गए। रिकॉर्ड के अनुसार पांचों लड़कियां नाबालिग मिली। जांच में नाबालिग बच्चियों की शादी का होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने थाना नांगल चौधरी में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी।