करनाल : पुलिसकर्मी को क्रेटा से 30 फीट तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

करनाल

करनाल पुलिस ने सोमवार देर रात 3 मिनट 35 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया। इसमें नजर आ रहा है कि पहले आरोपी क्रेटा कार ड्राइवर काछवा की तरफ से करनाल की तरफ आता है, जहां पुलिस के नाके को देखने के बाद गाड़ी को यू-टर्न ले लेता है। दोबारा फिर आरोपी 40 सेकेंड बाद आता है और ऐसे ही गाड़ी को यू-टर्न कर ले जाता है। तीसरी बार जब क्रेटा कार सवार आरोपी यू-टर्न लेते हैं तो पुलिस अलर्ट हो जाती है। नाके पर तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी के 3 चक्कर लगाने की हरकत देखकर दूसरी तरफ बैरिकेड लगाते हैं, लेकिन इस दौरान चौथी बार भी आरोपी पुलिस कर्मियों के सामने से ले जाते हैं। इस दौरान पुलिस उसे रुकने का इशारा भी करती है, लेकिन आरोपी नहीं रूकते। क्रेटा कार चालक यहीं नहीं रुके। वे पांचवीं बार आते हैं और जिस साइड पुलिसकर्मी मनोज खड़े होते हैं, उस तरफ गाड़ी को घुमाते हैं। जब मनोज उन्हें रुकने का इशारा करते हैं तो कार सवार उन्हें टक्कर मार देते हैं। मनोज गाड़ी के बोनट पर गिरते हैं। इसके बाद करीब 30 फुट वह घसीटते जाते हैं। जब मनोज सड़क पर गिर जाते हैं तो उन्हें गाड़ी रौंदते हुए फरार हो जाती है। शहर में बढ़ती क्राइम की वारदातों को लेकर पुलिस कप्तान मोहित हांडा के निर्देश पर शहर के चारों तरफ पुलिस ने नाके लगाए हैं। रविवार रात को भी रामनगर इलाके में काछवा नहर पुल के पास पुलिस ने चेक पोस्ट लगाई थी। यहीं पर तड़के करीब साढ़े 3 बजे यह वारदात हुई। DSP मीना कुमारी ने बताया कि कांस्टेबल मनोज कुमार को घायल होने के बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां पुलिस कप्तान मोहित हांड भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना था। बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है।DSP ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने अगले ही नाके पर पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी गौरव वाल्मीकि बस्ती रामनगर और उसका साथी अमन निवासी गडरिया मोहल्ला रामनगर है। सोमवार शाम को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *