युवक को रॉड-बिंडों से बुरी तरह पीटा, गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर

Spread the love

भिवानी

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक की दोनों टांगों पर लाठी-डंडे से वार किए गए। सूचना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंची तो हमलाकर गाड़ी में बैठकर रफू चक्कर हो गए। डॉक्टरों के अनुसार युवक की दोनों टांगों में फ्रेक्चर हो सकता है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बवानी खेड़ा निवासी अमित ने बताया कि वह अपने भाई अनिल के साथ शहीद गुलाब सिंह पार्क के सामने रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार रात लगभग 9ः15 बजे को उसका बड़ा भाई अनिल जेब में नकदी डालकर मार्किट में एक दुकान पर सामान लेने गया था। पीछे से कुछ युवक उसका पीछा करते हुए दुकान में पहुंच गए। उसके साथ झगड़ा करते करते नागरिक अस्पताल के सामने ले आए और फोन करके अन्य युवकों को बुला लिया।

हरियाणा में कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार को बेटे समेत किया गिरफ्तार, अवैध खनन से जुड़े केस में ED ने पकड़ा

 

उसने बताया कि इसके बाद गाड़ी में वहां दर्जनों युवक पहुंचे। वे लोहे की रॉड़, बिंडे, लाठी-डंडे आदि से लैस होकर आए थे। सभी ने उसके भाई पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा। हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर ये युवक सरेआम उसके भाई को पीटते रहे और लोग तमाशबीन होकर देखते रहे। हालांकि पुलिस थाना भी मौके से महज थोड़ी दूरी पर स्थित है। उसने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई के दोनों पांवों पर रॉड-डंडे से प्रहार किए। वहीं पर मौजूद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आते ही हमलावर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। अमित ने बताया कि हमलावर जाते समय धमकी देकर गए कि अभी तो रॉड -बिंडो से धुनाई की है। यदि पुलिस में शिकायत दी तो वे उसे जान से मार देंगे। अमित की माने तो उसके भाई की पॉकेट से नकदी भी गायब थी। बाद में अनिल को नागरिक अस्पताल लाया गया। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीरज ने बताया कि दोनों टांगों में फ्रैक्चर का अंदेशा है। गंभीर हालात को देखते हुए अनिल को भिवानी के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। बवानी खेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *