पानीपत : राजीव कॉलोनी में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पानीपत

थाना किला पुलिस ने राजीव कॉलोनी में दोस्त के साथ शादी समारोह के घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपियों को शुक्रवार देर शाम कुटानी रोड पर नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान साहिल ढांडा निवासी सब्जी मंडी, दीपक उर्फ बादशाह निवासी बतरा कॉलोनी, रोहित उर्फ बच्ची निवासी सैनी कॉलोनी व राहुल उर्फ लालू निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई। थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त बाइक, गंडासी, सुआ व डंडे बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

यह था मामला
सब इंस्पेक्टर महाबीर सिह ने बताया कि थाना किला में राजीव कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र जयचंद वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 17 जुलाई को रात एक बजे वह अपने दोस्त यश पुत्र सतीश निवासी कप्तान नगर के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। जब वह राजीव कॉलोनी में कपिल किरयाणा स्टोर के पास पहुंचे तो सामने से बाइक पर सवार होकर आए साहिल ढांडा व रोहित उर्फ बच्ची निवासी सैनी कॉलोनी, दीपक उर्फ बादशाह निवासी जगदीश नगर व राहुल निवासी राजीव कॉलोनी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह गिर गया। पुराना रंजिश रखते हुए चारों ने उसके उपर गंडासी, सुआ व लठ से हमला कर दिया। दोस्त यश मौके से भाग गया। चारों आरोपियों ने उसकी हत्या करने के लिए तेज धार हथियारों से काफी चोटें मारी। उसने बचाव के लिए शौर किया तो आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए। तभी उसका बड़ा भाई राहुल व बहन पूजा भी मौके पर पहुंच गए। उनको आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। उसको इलाज के लिए परिजन सिविल हस्पताल लेकर गए जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पीजीआई खानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसको इलाज के लिए सनौली रोड पर अपेक्स हस्पताल में भर्ती कराया। दीपक की शिकायत पर थाना किला में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *