दिल्ली पुलिस में SI लगवाने के नाम पर 15 लाख 3 हजार 200 रूपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

Spread the love

पानीपत

थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरि नगर निवासी युवक से उसके बेटे को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर 15 लाख 3 हजार 200 रूपये की धोखाधड़ी करने मामले में गिरोह की आरोपी महिला कविता पत्नी विकास निवासी विराट नगर को शुक्रवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। मामले में आरोपित महिला ने माननीय न्यायालय से अग्रिम जमानत ली हुई है। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  अजीत सिंह शेखावत को उनके कार्यालय में इंद्रसिंह पुत्र रामेश्वर निवासी गोली माजरा करनाल हाल हरि नगर ने शिकायत देकर बताया था कि उसने हरि नगर में किरयाणा की दुकान की हुई है। दुकान पर विकास निवासी आर.के पुरम हाल विराट नगर कभी कभी सामान लेने के लिए आता था। विकास वर्ष 2023 में हरि नगर में किराये पर रहता था। एक दिन विकास उसके पास आया और कहने लगा उसकी दिल्ली पुलिस में अच्छी जान पहचान है। किसी लड़के को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाना है तो बता देना। उसका बेटा सुशील ग्रेजुएट पास था तो उसने विकास को बेटे के बारे में बताया। वह कहने लगा इसको तो सब इंस्पेक्टर लगवा देगा। विकास व उसकी पत्नी कविता ने विश्वास दिलाने के लिए जानकार संजय निवासी नलवा कॉलोनी से उनके बारे में पूछताछ करने के लिए कहा। संजय से बात की तो वह कहने लगा विकास नौकरी लगवाने का काम करता है। तुम बेटे की नौकरी के बेझिझक होकर विकास को पैसे दे देना वह पैसों की गारंटी लेता है। उसने विश्वास कर बेटे की नौकरी के लिए हां कर दी। विकास ने 15 लाख रूपये में काम होने की बात कही। 22 सितम्बर 2023 को विकास ने उससे 50 हजार रूपये ऑनलाइन ले लिए और बेटे के कागजात लेकर कहा बाकी पैसे वह जरूरत पड़ने पर उससे ले लेगा। सितम्बर 2023 से 21 अक्तूबर 2023 तक विकास, कविता व संजय ने उससे 15 लाख 3 हजार 200 रूपये ऑनलाइन व कैश ले लिए। इसी बीच अक्तूबर 2023 में विकास हरि नगर से किराये का मकान छोड़कर माडल टाउन के विराट में रहने लगा। काम नही होने पर उसने विकास से अपने पैसे वापिस देने के लिए कहा तो विकास ने आश्वासन दिया कि 15 दिन में अगर काम नही हुआ तो वह सारे पैसे वापिस कर देंगा। काफी दिनों बाद भी काम नही हुआ तो उसने विकास से अपने पैसे वापित मांगे तो वह आज कल में पैसे वापिस देने की बात कहता रहा। वह विकास व संजय से अपने पैसे मांगता रहा। दोनों पैसे लोटाने का झूठा आश्वासन देते रहें। बाद में विकास पैसे मांगने पर झूठे केस में फसाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी विकास ने अपनी पत्नी कविता व जानकार संजय के साथ मिलकर साजिश रचकर उससे बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख 3 हजार 200 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। इंद्र सिंह की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

पानीपत : राजीव कॉलोनी में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *