पानीपत
हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाबरपुर के वार्ड 26 व सिवाह गांव में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहां की समस्याओं का समाधान मजबूती के साथ किया जाएगा। लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति वे गंभीर है वह हमेशा उनके हितों के बारे में चिंतन करते रहते हैं। राज्य की खुशहाली के लिए लोगों की समस्याओं दूर होना आवश्यक है। अधिकारियों को इसमें रुचि लेकर गंभीरता दिखानी होगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कम से कम समय में लोगों की समस्याओं का समाधान करें। गांव में पहुंचने पर आर्य रणदीप कादयान ने मंत्री का बड़ी संख्या में लोगों के साथ बुके व फूलों की मलाई पहनकर भव्य स्वागत किया गया व ढोल नगाड़े के साथ मंच तक ले जाया गया। मंत्री ने कहा कि विकास के मामले में राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास के पैटर्न पर कार्य किया है।पूरे प्रदेश में समान रूप से प्रदेश का विकास करने में अहम भूमिका निभाई है. विकास पंचायत एवं सहकारी का मंत्री ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोग अपनी निजी समस्याओं लेकर भी आते है जिन पर ठोस कार्यवाही की जाती है। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया आपकी सरकार आप के द्वार कार्यक्रम मे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग कार्यक्रम में रुचि लेकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करते हैं जिनका अधिकारी मौके पर समाधान करने का प्रयास करते हैं।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव गांव व वार्ड वार्ड जाकर जनसमस्याओं के निदान को लेकर जो कार्यक्रम शुरू किया है उसमे लोग बेहिचक होकर पहुंचते हैं व अपनी समस्याओं का समाधान करवातै है। यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक विशेष कार्यक्रम बन गया है। युवाओं का भी इस कार्यक्रम को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। मंत्री ने कहा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने जो अपनी समस्याएं रखी है उनमें से कुछ समस्याओं का समाधान तो रात्रि तक ही हो जाता है व जो समस्या बचती है उनका एक सप्ताह के अंदर अंदर समाधान निश्चित रूप से किया जाता है।
महिपाल ढांडा के यहां पहुंचने पर लोगों में विशेष उत्साह दिखाई दिया व लोगो ने उन्हें उनकी लंबी आयु की कामना की। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बाबरपुर के वार्ड 26 मे सीवर की व्यवस्था करने व पीने के पानी की व्यवस्था करने के संदर्भ में मंत्री को अर्जी दी। मंत्री ने आगामी समय के दौरान इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसराना के वार्ड 6 से पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक ने मंत्री को पूर्व में दी गई कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फिर से अनुरोध किया। वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति सदस्य कुसम ने वाल्मीकि आश्रम में हाल बनाने की प्रार्थना की। शिकायतकर्ता सुखबीर जयवीर ,जयपाल ,रामपाल व जोरा सिंह ने दिल्ली पेरलर नहर पर छट घाट बनाने व अन्य कई समस्याओं को लेकर अर्जी दी। गांव सीवाह की बाजीगर जाति के लोगों ने पीने के पानी के लिए नलकूप लगाने की मंत्री से मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाएगा ।
मंत्री ने कहा की बड़ी खुशी की बात है की इस बार
देश में खरीफ फसलों की बुआई पिछले से अधिक क्षेत्र में की गई है। दलहन की खेती भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को बहुत सी फसलों की एसएसपी दे रही है व जिन किसानों की फसल किन्हीं कारणों से नष्ट हो जाती है उन्हें भावांतर भरपाई योजना का लाभ भी प्रदान करती है। सिवाह गांव के आर्य रणदीप कादयान के अलावा बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र जागलान,सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश ,क्रीड डिपार्टमेंट के पवन राना, मार्केटिंग बोर्ड के जेई विकास, हरियाणा विकासशील सरपंच संगठन के प्रधान नरेंद्र कादयान,खजांची सुरेंद्र कौशिक , सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद रणजीता कौशिक , देवेंद्र राजपाल प्रदीप, जसवीर राठीआदि मौजूद रहे।