पानीपत
पानीपत जिला जेल में बंद गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की अचानक तबीयत बिगड़ी गई। गैंगस्टर के सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उसने जेल प्रशासन को इस बारे में बताया। गैंगस्टर को पहले जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन, वहां उसे आराम महसूस नहीं हुआ। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जेल से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां करीब 20 मिनट तक उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सीने में दर्द की शिकायत के चलते गैंगस्टर को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। साथ में आई सुरक्षा बल ने बिना देरी किए उच्च अधिकारियों से बात कर गैंगस्टर को रोहतक पीजीआई ले जाने की बात बताई। इसके बाद यहां से उसे पुलिस वैन में ही कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रोहतक के लिए ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर ऋषि चुलकाना पानीपत जेल में बंद है। शुक्रवार सुबह अचानक जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने सीने में दर्द की शिकायत जेल प्रशासन को बताई। वहीं, जब गैंगस्टर को सिविल अस्पताल लाया गया, तो यहां डॉक्टरों ने उसे स्टेबल तो जरूर कर दिया, लेकिन वह फिर भी सीने में दर्द होने की बात कहता रहा। जिसके चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
युवक ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पड़ता था, माता-पिता का था इकलौता बेटा