करनाल
करनाल में एक कुत्ते को मामूली चोट लगने पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। कुत्ता कार के सामने आ गया था। कुत्ते के मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चालक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चालक घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के सूरज नगर निवासी राकेश पाल किसी काम से अपनी दुकान से घर जा रहे थे और रास्ते में अचानक एक छोटा कुत्ता कार के सामने आ गया और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित चालक राकेश पाल के भाई मुकेश ने बताया कि वह शुगर मिल के सामने वाली कॉलोनी में रहता है। आज शाम को जब उसका भाई दुकान से कार लेकर घर लौट रहा था तो कॉलोनी का एक छोटा कुत्ता अचानक कार के सामने आ गया और कुत्ते को मामूली चोटें आईं।
मुकेश ने बताया कि राजा और हिमांशु नाम के दो लड़के आए और उसके भाई को रोककर कहा कि तुमने कुत्ते को मार दिया है। मेरे भाई ने जवाब दिया कि अगर कुत्ते को चोट लगी है तो हम घाव पर पट्टी बंधवा देंगे। इसके बाद दोनों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी एक युवक अपने घर गया और गंडासी लेकर आया और हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए वह भागने लगा तो उसको चोट लग गई। आरोप है कि दोनों युवकों की वजह से कॉलोनी का माहौल खराब है, ये लोग बदमाशी करते हैं और महिलाओं पर भी कमेंट पास करते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी गंडासी लेकर आता हुआ नजर आ रहा है और हमला कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।