उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गोंडा के पास एक ट्रेन के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रेलवे प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एसी के चार कोच भी शामिल हैं। इस ट्रेन का नंबर 15904 है। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ट्रेन बपटरी हुई। इसकी सूचना झिलाही रेलवे स्टेशन को दी गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को डिब्बों से निकाला जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने और घायलों के समुचित उपचार के उपलब्ध कराने को कहा है। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गई है।