पानीपत
शहीद मेजर आशीष ढोंचक के पारिवारिक विवाद में अब राजनीति शुरू हो गई है। बता दे की देर रात दीपेंद्र सिंह हुड्डा मेजर आशीष के आवास पर शहीद के मां-बाप से मिलने पहुंचे। इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे। शहीद मेजर आशीष के पारिवारिक विवाद पर सियासत भी गर्माने लगी है। दीपेंद्र हुड्डा शहीद परिवार की अनदेखी बताकर सरकार पर जमकर बरसे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा एक साल हो गया न शहीद स्मारक बनाई न शहीद के नाम स्कूल न कोई बस स्टॉप,ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आशीष के साथ पंजाब का जवान शहीद हुआ था, वहां सरकार ने स्मारक बना दी, शहीद के नाम पर स्कूल बना दिया। ये फर्क है, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हुड्डा साहब ने शहीदों के लिए जो नीति बनाई थी उसके बाद से एक पैसा नहीं बढ़ाया वर्तमान सरकार ने। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा जब हम बात उठाते हैं तो कहते हैं कि कांग्रेस हिसाब मांग रही। अब ऐसे में यह तो तय है कि आने वाले समय में शहीद परिवार का विवाद रुकने वाला नहीं है क्योंकि अब तक यह विवाद परिवार में सास ससुर और बहू के बीच था। लेकिन अब शहिद के परिवार का विवाद राजनीति की गलियारों में पहुंच चुका है।