पानीपत
बाबा श्याम सेवा समिति रजि , पानीपत द्वारा आज प्राचीन देवी मन्दिर से चुलकाना धाम के लिए बाबा श्याम के दर्शन के लिए बस रवाना की गई। दिनांक 18/07/2024 दिन वीरवार मुख्य अतिथि बाबा श्याम सेवा समिति के चेयरमैन काकू बसल ओर देवी मन्दिर के पघान का फुल माला व पगडी पहना कर सवागत किया काकू बसल जी ने नारियल फोड़कर बस रवाना की गई।उल्लेखनीय है कि बाबा श्याम सेवा समिति रजि द्वारा हर महीने की चान्दन की द्वादशी को सभी श्याम भक्तो को निशुल्क दर्शन करवाती है जिसमे संस्था द्वारा आना – जाना खाना निशुल्क दिया जाता है।
कांवड़ियों के लिए की जाएगी खास व्यवस्था, रस्ते में मिलेगी शिकंजी, फूलों से होगा स्वागत
इस अवसर पर ससथा के मीडिया पर भारी हरियाणा संघ के अध्यक्ष विनोद पंचाल व मोहन लाल व बोल इंडिया न्यूज चैनल से धर्मेंद्र ईशा,गोबिंद सैनी ,अजय ठाकुर ,राजिनदर पोल, दिनेश मितल संस्था के वकील ललित मितल प्रमुख रूप से मौजुद रहे बाबा श्याम सेवा समिति रजि के अध्यक्ष पवन कंसल व संस्था के सभी सदस्य व सेवादार मौके पर सेवा के लिए मौजूद रहते है। संस्था मे आऐ हुए सभी श्याम भक्तो व मीडिया व पानीपत प्रशासन व धार्मिक संस्थाऔ का आभार प्रकट करती है।