जींद
जींद के नरवाना में तीन दिन पहले भाखड़ा नहर में डूबे इंजीनियरिंग के छात्र अनमोल का शव बरामद हुआ। पुलिस और गोताखोरों की टीम अनमोल की तलाश में जुटी थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। नरवाना के पातराम नगर निवासी 23 वर्षीय अनमोल 12 जुलाई को अपनी मां को अस्पताल से दवाई दिलाने के बाद शाम को घर से निकल गया। इसके बाद रात 8 बजे के करीब अनमोल ने अपने घर पर फोन कर कहा कि भाखड़ा ब्रांच के ढाकल हेड पर उसकी बाइक खड़ी है, इसे ले जाओ। इस पर अनमोल के पिता और चाचा वहां पहुंच गए। उसे लेकर वापस आने लगे, लेकिन अनमोल ने कहा कि वह थोड़ी देर बाद घर आ जाएगा। उसके चाचा ने समझा कर उसे बाइक पर बैठाया और वापस आने लगे तो अनमोल ने नहर में छलांग लगा दी। परिजन उसे बचाने के लिए चिल्लाए लेकिन नहर में छलांग लगाने के बाद अनमोल ऊपर नहीं आया। उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शनिवार को दिन भर पुलिस और गोताखोरों ने नहर में अनमोल को ढूंढने के लिए अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को करीब 84 घंटे के बाद अनमोल का शव बडनपुर हैड के पास बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि अनमोल पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।