चरखी दादरी : खेत में मिला शव, पास में मिली सल्फास की डिब्बी

Spread the love

चरखी दादरी

चरखी दादरी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घिकाड़ा रोड़ के समीप एक टायर पंक्चर की दुकान के पीछे खाली खेत में मिला। इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास सल्फास (जहरीली दवा) की शीशी भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घिकाड़ा रोड़ निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ौस में टायर पंचर की दुकान के बैक साइड एक खाली पड़े खेत में करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ देखा।

गुरुग्राम : ब्लेड से गला काटकर युवक ने किया सुसाइड

जिसके सूचना उसने आसपास के लोगों को दी। उसके बाद डायल 112 पर कॉल कर मामले से अवगत करवाया गया। सूचना मिलने पर ईआरवी के अलावा पुलिस टीम व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के अनुसार शव के पास जहरीले पदार्थ सल्फास की शीशी पड़ी हुई थी व मृतक के मुंह से खून व उल्टी आई हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल शवगृह में रखवाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *