चरखी दादरी
चरखी दादरी जिले में नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव इमलोटा के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार चिल्लाया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसके उपर चढ़ा दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजन उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले गए। पुलिस को दी शिकायत में डोहका दीना गांव निवासी 30 वर्षीय मंदीप ने बताया कि वह मानेसर गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह बाइक पर सवार होकर घर से ड्यूटी पर मानेसर जा रहा था। उसी दौरान जब वह गांव इमलोटा के समीप पहुंचा तो उसके आगे एक ट्रक चल रहा था। जब वह ट्रक को क्रॉस कर रहा था उस दौरान ट्रक ड्राइवर ने पूरी साइड दबा दी। ट्रक का बंपर बाइक को लगा और वह बाइक नीचे गिर गई।
जींद : IPS बनकर इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप कर कॉलेज छात्रा से रेप, अश्लील वीडियो बनाया
मंदीप का आरोप है कि उसके चिल्लाने के बावजूद भी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और उसके पैर के ऊपर चढ़ा दिया। इससे वह घायल हो गया। बाद में ट्रक ड्राइवर व ग्रामीणों ने उसे चरखी दादरी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से चोटें अधिक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे रोहतक ले जाने की बजाय गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसने पुलिस को शिकायत देकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।