घर से 2.25 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर चोरी, परिवार गया था बर्थ डे पार्टी में

Spread the love

भिवानी

भिवानी में चोरों ने एक रिटायर्ड टीचर के मकान का ताला तोड़कर 2 लाख 25 हजार रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। चोरी की घटना के समय परिवार बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गांव गया हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के गांव पूर्णपुरा हाल कोट रोड़ बेकूंठ निवासी वेद प्रकाश ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अध्यापक है। रविवार को समय करीब रात 8 बजे अपने कोट रोड पर बने मकान को बंद करके अपने पौत्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांव पूर्णपुरा चला गया था। आज अपने लड़के के साथ हमारे घर पर आया तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहां रखे संदूक का भी ताला टूटा हुआ मिला।

अंबाला : तेंदुआ बच्चे की गर्दन जबड़े में फंसाकर भागा, वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को दी सूचना

वेदप्रकाश ने बताया कि अपने घर के अन्दर रखा सामान चेक किया तो हमारे घर में मे रखी चादर में से सोने की 2 अंगूठी, 1 चेन सोने की एक चेन, सोने के 2 जोड़ी बाले, सोने के दो ओम, सोने का एक टिका,2 जोड़ी पाजेब चांदी की, 2 तागड़ी चांदी की, 5 जोड़ी चुटकी चांदी की की गायब मिली। इतना ही नहीं चोर 2 लाख 25 हजार कैश भी चोरी कर ले गए। उसने घटना की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की, लेकिन चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस द्वारा वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *