हिसार
हिसार के गैबीपुर गांव में खेत की जमीन को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इसमें हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के घायलों का नाम रामचंद्र व अमित है। वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में वेद प्रकाश, उसका बेटा अमनदीप और बेटी कविता शामिल है। घायल वेद प्रकाश के सिर में 10 टांके आए हैं। पुलिस को झगड़े की सूचना दी गई है।
घायल वेद प्रकाश ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बाइक पर खेत में गए थे इस दौरान वापस आने लगे तो भाई रामचंद्र ने रास्ता रोककर खेत में लगाए हुए इंजन को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा शांत होने के बाद वह बाइक पर बेटे के साथ घर जाने लगा तो पीछे से रामचंद्र और उसके साथ अमित ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
पानीपत : फॉर्च्यूनर ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, बेटे की आंखों की सामने पिता की मौत
सूचना मिलने उसकी बेटी कविता पहुंची तो उसके साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान बिच बचाव करते समय उसके भाई रामचंद्र अमित को भी चोट लगी है। घायलों को हिसार से नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है। घायल वेद प्रकाश ने बताया कि उसका भाई मां के हक की जमीन अपने नाम करवाना चाहता है, जबकि माता हमारे साथ रहती है। इसी बात को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है। रामचंद्र ने 20 जून को भी चोट मारी थी। उस दौरान पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते उसके भाई ने फिर से हमला कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।