समालखा : बस स्टैंड पर डोडा पोस्त बरामद, बैग छोड़कर आरोपी फरार

Spread the love

पानीपत 

पानीपत के समालखा बस स्टैंड पर पुलिस को एक बैग में नशीला पदार्थ मिला है। दरअसल, सूचना के आधार पर टीम यहां पहुंची थी। बस स्टैंड पर पुलिस को देखकर आरोपी यात्री बैग छोड़कर भाग गया। जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमें करीब 20 किलो चूरापोस्त मिला। यात्रियों ने बताया कि युवक दिल्ली आईएसबीटी से टिकट खरीदकर बस में चढ़ा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआइए-3 के एएसआई राजबीर सिंह ने समालखा थाने में दी शिकायत में बताया कि वह टीम के साथ गश्त पर थे। तभी किसी विशेष मुखबिर ने व्हाट्सएप पर कॉल कर सूचना दी कि 22 वर्षीय एक युवक दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर समालखा बस स्टैंड पर आ रहा है। आरोपी, दिल्ली हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर दिल्ली से समालखा बस अड्डा आया था।

गुरुग्राम : बच्चे को कार ने कुचला, चीख सुनकर सभी बच्चे सहमे

उसके पास एक ट्रॉली बैग है, जिसमें नशीला पदार्थ होने का संदेह है। टीम एक निजी वाहन में समालखा बस स्टैंड के लिए रवाना हुई। जब टीम बस स्टैंड पर पहुंची तो उक्त बस वहां खड़ी थी। पुलिस टीम ने उसकी चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक अपना ट्रॉली बैग लेकर बस से उतरा। बस स्टैंड पर यात्रियों की अधिक संख्या होने के कारण उक्त युवक पुलिस को चकमा देकर ट्रॉली बैग बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। टीम ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त बैग की चेकिंग की गई। जिसमें से 19 किलो 880 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद हुआ। यात्रियों ने बताया कि उक्त युवक दिल्ली आईएसबीटी से टिकट लेकर बस में चढ़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *