पानीपत
पानीपत के सिवाह स्थित नए बस स्टैंड पर रोडवेज बस के अंदर रखा कंडक्टर का बैग चोरी हो गया। कंडक्टर ने इसे बोनट पर रख दिया था। वह नीचे यात्रियों को आवाज लगा रहा था। 15 मिनट बाद जब वह लौटा तो बैग गायब था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव अधमी का रहने वाला है। वह हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो में कंडक्टर का काम करता है। 13 जुलाई को बस नंबर HR67GV2977 लेकर नए बस स्टैंड सिवाह पानीपत आया था।
उस समय दोपहर के करीब 2:47 बजे थे। उसने बस को काउंटर नंबर 17 पर खड़ा करके यात्रियों को चढ़ाया। उसने अपना बैग बस के बोनट पर रख दिया और नीचे उतरकर यात्रियों को बुलाने लगा। करीब 15 मिनट बाद जब वह वापस बस में चढ़ा तो उसने देखा कि उसका बैग वहां नहीं था। उसने बस में तलाशी भी ली, लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में 7685 रुपये की टिकट बॉक्स के अलावा उसका पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 12 हजार रुपये थे।