गुरुग्राम : बच्चे को कार ने कुचला, चीख सुनकर सभी बच्चे सहमे

Spread the love

गुरुग्राम

गुरुग्राम में स्कूल से लौट रहे एक बच्चे को कार ने कुचल दिया। बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ड्राइवर साइड से कार के दोनों पहिए बच्चे के ऊपर से निकल रहे है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के धुनेला गांव में ये दुर्घटना 11 जुलाई को हुई। इसका सीसीटीवी अब वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि ये हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कूल की छुट्‌टी के बाद कुछ बच्चे घरों को लौट रहे हैं। इसी दौरान एक गली में लाल रंग की कार गुजर रही है। इसी बीच ड्राइवर एक बच्चे पर कार चढ़ा देता है। बच्चा नीचे गिर जाता है और इसके बाद कार के दोनों पहिए उसे कुचलते हुए निकल जाते हैं।

पानीपत : बस स्टैंड पर कंडक्टर का बैग चोरी, टिकट समेत 12 हजार रुपये गायब

 

बच्चे की उम्र 6 साल बताई गई है। इस बीच एक साथी बच्चे को हाथ पकड़ कर उठाने का प्रयास भी करता है। हादसे के बाद कार रुकती है और कंडक्टर साइड सीट से एक युवक नीचे उतरता है। इसके बाद बच्चे को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। गुरुग्राम में हुए हादसे के वक्त करीब एक दर्जन के करीब स्कूली बच्चे गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान कार एक बच्चे को कुचलती है। उसकी चीख सुनकर सभी बच्चे सहम जाते हैं। बच्चे पीछे मुड़ कर हादसे को देखते हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *