झज्जर
पिछले कई सालों से अपने माता-पिता के अलग रहने और कोर्ट में मामला चलने के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रहा एक 14 साल का पुत्र गुरुकुल की दीवार फांदकर भाग गया। उसका अभी तक पता नहीं चल सका है फिलहाल पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। माता -पिता के झगड़े के कारण था मानसिक तनाव में सोनीपत निवासी उसकी मां 30 जून को ही झज्जर के प्राचीन गुरुकुल में कक्षा 9 में दाखिला कराने के लिए आई थी। उसे गुरुकुल का वातावरण रास नहीं आया और वह दीवार फांदकर गुरुकुल से भाग गया। उसकी खोज भी की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुकुल के आचार्य विजयपाल की ओर से विगत दिवस दुलीना पुलिस को शुभम के लापता होने की सूचना दे दी गई।
बताया गया कि शुभम की माता और पिता में तलाक का मामला कई सालों से कोर्ट में चल रहा है और पिछले 12 साल से शुभम की मां और पिता अलग-अलग रह रहे हैं। शुभम की एक बहन और है जो अपनी मां के पास सोनीपत रहती है। समझा जाता है कि शुभम को इस बात का दुख था कि उसके मां-पिता अलग रहते हैं इसी मानसिक तनाव में आकर उसका गुरुकुल में भी मन नहीं लगा और वह यहां से दीवार कूदकर भाग गया।