रेवाड़ी
रेवाड़ी में गर्लफ्रेंड से मिलने राजस्थान से आए बॉयफ्रेंड की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाबालिग लड़की के रिश्ते में चाचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव चिताडूंगरा निवासी दिनेश कुमार व नितीश कुमार उर्फ रविन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के जिला कोटपुतली-बहरोड़ के गांव गिगलाना ढाणी छतरी वाली निवासी राजेश उर्फ राजेन्द्र की कुंड चौकी में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, 8 जुलाई की रात उसका बेटा मोहित (22) रेवाड़ी के गांव चिताडूंगरा गया था।
गांव चिताडूंगरा निवासी दिनेश ने उसके चचेरे भाई मुकेश को फोन करके बताया की उसका लड़का मोहित उनके पास है। आप इसे यहां से ले जाए।