गुरुग्राम
सोहना क्षेत्र में गांव रायपुर के समीप पुलिस नाके पर गोवंश से लदी पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। गोवंशों को दिल्ली से मेवात में गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पिकअप में लदे 3 गोवंशों में से 2 की मौत हो चुकी थी। एक गाय को पुलिस ने गांव नंगली की गौशाला में भेज दिया। जानकारी अनुसार सोहना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक पिकअप गाड़ी में गोवंश को लादकर मेवात की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान तेज गति से सोहना की तरफ आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने अवरोधक लगाए। पुलिस देखकर पिकअप की गति बढ़ा दी।
पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पिकअप व उसमें सवार दो युवकों को पकड़ लिया। पिकअप की जांच की गई तो उसमें तीन गोवंश थे। इनमें से 2 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एक गोवंश को नजदीकी गोशाला में भेजा। गाड़ी में सवार दोनों युवकों की पहचान मनोज व सुशील निवासी सीतामढ़ी बिहार के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि मेवात के गो तस्करों से उनकी फोन पर बात हुई थी। इसके आधार पर वह गोवंशों को लेकर मेवात जा रहे थे। थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।