गुरुग्राम
गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर ने शराब के नशे में महिला के 2 बच्चों पर हमला कर दिया। उसने 7 साल के बच्चे को दीवार पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक दिया। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी विनीत चौधरी शराब के नशे में बच्चों के पास आया। जिसके बाद उसका बच्चों से विवाद हो गया और उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के पति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह इस युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। वह अक्सर शराब पीकर दोनों बच्चों से मारपीट करता रहता था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात राजेंद्र पार्क थाना पुलिस को इस मामले की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि एक प्राइवेट अस्पताल में 7 साल के बच्चे प्रीत और 9 साल के मानू को भर्ती कराया गया था। इनमें से प्रीत की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।पुलिस को दिए बयान में घायल बच्चे और उसके दादा ने बताया कि वह गुरुग्राम के टेकचंद नगर में अपने परिवार के साथ रहते है। दादा ने बताया कि उनके बड़े बेटे विजय कुमार का 2023 में निधन हो गया। इसके बाद उनकी बहू राजेंद्र पार्क आ गई।
पानीपत : शहीद मेजर की पत्नी और परिवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
एक हफ्ते पहले उसने यहां किराए पर कमरा लिया था। जहां वह अपने दोनों बच्चों समेत एक व्यक्ति के साथ रहने लगी। पुलिस के मुताबिक महिला मंजू ने बताया कि उसे जैसे ही बच्चों के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिली तो वह तुरंत घर की ओर दौड़ पड़ी। घर पहुच कर मंजू ने बच्चों को गंभीर हालत में पड़ा देखा। उसने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मानू और प्रीत को अस्पताल ले गए। मृतक बच्चे के दादा ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई को बहू का फोन आया। उसने कहा कि प्रीत और मानु को चोट लगी है। जिनको वह अस्पताल में लेकर आई है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो बहू ने बताया कि वह जिस व्यक्ति के साथ रहती थी, उसने बच्चों के साथ मारपीट की है। मारपीट में ज्यादा चोटें लगी होने की वजह से प्रीत की मौत हो गई। राजेंद्र पार्क पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी विनीत चौधरी (28) को गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह अक्सर बच्चों की मां की गैर मौजूदगी में बच्चो के साथ मारपीट करता था। कल देर शाम को यह घर आया तो बच्चों की मां घर पर नहीं थी। इसने बच्चों के साथ मारपीट की। जिससे प्रीत की मौत हुई और मानू घायल हो गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मृतक बच्चे की मां व आरोपी विनीत कई महीनों से एक साथ रह रहे थे। आरोपी करीब 1 महीने पहले अपने गांव बिजनौर चला गया था। वह करीब एक हफ्ते पहले वापस लौटा और फिर महिला के साथ लिव इन में रहने लगा।