पानीपत
आचार्य योगेंद्र आर्य पूर्व मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा ने पानीपत में एक प्रेस वार्ता में बताया कि आर्य बाल भारती माध्यमिक विद्यालय पानीपत की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान रणदीप गांव सिवाहा ने अपने कोषाध्यक्ष मेहताब सिंह से आजाद सिंह आर्य आदर्श कन्या कॉलेज के निदेशक व आचार्य योगेंद्र आर्य पूर्व मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के विरुद सिटी थाना पानीपत में एक झूठा केस दर्ज करवाया है, क्योंकि प्रदेश की आर्य समाजे दिनांक 8 जुलाई को हमारे नेतृत्व में आचार्य देवव्रत डॉक्टर राजेंद्र वेदालंकर वह आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण के विरुद कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करके उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का उपयुक्त कुरुक्षेत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन देना था। इसलिए उन्होंने रणदीप आर्य से कहकर एक झूठी शिकायत मेहताब सिंह कोषाध्यक्ष सिटी थाना पानीपत में दिलवाई और आचार्य देवव्रत ने अपने पद का दुरुपयोग करके आनंन फानन में पुलिस उच्च अधिकारियों को कहकर बिना किसी जांच के मुकदमा दर्ज कर दिया आज हम पुलिस के उच्च अधिकारियों से पानीपत मिले और हमने कहा कि बाल भारती स्कूल के प्रधान व कोषाध्यक्ष होने के नाते जब सारा रिकॉर्ड उनके पास था,
तो उन्होंने शिकायत के साथ 13.75 लाख रु के गबन के सबूत पेश क्यों नहीं किए और बिना किसी सबूत तथा बिना किसी जांच के पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुकदमा दर्ज कर दिया ।आज हम इन दोनों के खिलाफ दरखास्त करते हैं, कि उनके खिलाफ भी हमारी दरखास्त पर मुकदमा दर्ज करें, हम झूठा मुकदमा नहीं करना चाहते केवल आपसे निवेदन कर्तव्य हमारे खिलाफ मुकदमे की निष्पक्ष जांच करें वह उनके एक साल के रिकॉर्ड की जांच करें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आप इनके समक्ष या तो रिकॉर्ड थाने में मंगवा लें या हमारे साथ चलकर विद्यालय में इनका केवल 1 साल का रिकॉर्ड चेक कर ले। यदि उनके खिलाफ गबन नहीं निकला तो इस समाज को हम मुंह नहीं दिखाएंगे। यदि अब आपने इनकी जांच नहीं की तो हम आपके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरुद् आपके उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलेंगे और यदि न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटागे। आचार्य ने आगे कहा की आर्य समाजो में आचार्य देवव्रत डॉ राजेंद्र वेदालंकार ओ०एस०डी० व सभा प्रधान के विरुद भड़के आक्रोश को आप झूठे केस दर्ज करवा कर नहीं दबा सकते हो। आप सबको ज्ञात है कि आर्य समाज ने देश की आजादी, हिंदी आंदोलन, गोरक्षा आंदोलन, तथाकथित संत रामपाल दास जैसों के विरुद आंदोलन किए हैं। अब हम वापस कदम उठाने वाले नहीं हैं।
13 जुलाई को रोहतक में हजारों की संख्या में आर्य समाज के लोग प्रदर्शन करेंगे जब तक हमारी चारों मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आर्य समाज के लोग इस तरह की गिद्दड़ भबकी से डर कर वापस नहीं हटेंगे। 2022 से 2025 के त्रिवार्षिक चुनाव में 1088 चुनाव सूची मुख्यमंत्री से कहकर आचार्य देवव्रत ने अपने चेहते से नरेंद्र वेदालंकार क को प्रशासक नियुक्त करवा कर अवैध तरीके से वोट कटवाई और हमारी मांग है उन्हें फिर से सूची शामिल किया जाए। आपराधिक मामलों में लिप्त सभा प्रधान का त्यागपत्र स्वीकार कर उप प्रधान को चार्ज दिलवाया जाए। आचार्य देवव्रत के ओ०एस०डी० राजेंद्र वेदालंकार के कब्जे से कन्या महाविद्यालय का मुक्त करवाया जाए क्योंकि यह सभा की संपत्ति है। सभा गुरुकुल व आचार्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा से आचार्य देवव्रत को हस्तक्षेप करने से रोका जाए। क्योंकि उन्होंने राज्यपाल बनने के बाद अपने तीन या चार गुरुकुल बना लिए हैं उनको संभाले।