करनाल : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद के दौरान लोगों की सुनी शिकायतें

Spread the love

करनाल

हरियाणा में बढ़ते अपराध पर पूछे गए एक सवाल में केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने चिंता जताते हुए कहा कि अपराध को रोकने में हमारी एजेंसियां लगी हुई है। खास तौर पर विदेश से आने वाली कॉल पर जो अपराध हो रहे हैं उन्हें भी विदेशी जांच एजेंसियों से तालमेल करके रोका जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सुबह कार्यकर्ताओं से मीटिंग की गई है जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की बात हुई है। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का झूठ, अफवाहें और किसी भी प्रकार का हथकांडा नहीं चलेगा। भाजपा कार्यकर्ता तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस द्वारा हिंदू समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल में मनोहर लाल ने कहा कि हिंदू समाज को हिंसावादी कहना गलत है इसका जवाब समाज कांग्रेस को चुनाव में देगा।

ऑस्ट्रेलियाई छात्रों को भारतीय पुलिस फोरेंसिक साइंस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत से कार्यालय में की मुलाकात

जनसंवाद के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 200 से अधिक शिकायत सुनी गई है उनके अभिलेख ले लिए गए जो शिकायत जिस स्तर की है वहां से उसे निस्तारित कराया जाएगा। करण गेट फ्लाईओवर के मामले में उन्होंने कहा कि वहां के दुकानदारों से बातचीत करके आवश्यकता पड़ने पर उसे बनाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार स्वच्छता सफाई व्यवस्था के प्रति हमेशा चिंतित एवं प्रयासरत रही है। इसी को लेकर केंद्र सरकार ने वेस्टेज से कोयला बनाने के लिए एनटीपीसी से करार करने का निर्णय लिया है। अब गुड़गांव एवं फरीदाबाद में निकलने वाली वेस्टेज से कोयला बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *