पानीपत
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के दिशानिर्देश पर जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम हुआ है उसमें बढौतरी को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को राजकीय वरिष्ठï मा. विद्यालय ददलाना में स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट उनका मौलिक अधिकार है। मतदान करने से वे कभी पीछे नही हटे। यह एक ऐसा अवसर है जिसमें वे मनचाहे प्रत्याशी को वोट देकर एक अच्छी सरकार बना सकते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे जो व्यक्ति स्थांतरित हो चुके हैं उनकी वोट पर कार्य करें व जो लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं उनका वोट सूची से काटे व जांच करें। उन्होंने लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा उनका स्वागत भी किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वोट की स्थिति 40 से भी कम प्रतिशत रही है। स्वीप के तहत वहां पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वोट के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां लोकसभा के चुनाव में 40 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है वहां इस बार 75 प्रतिशत का लक्ष्य लेकर के कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि वोट को लेकर हमें स्वयं जागरूक होना होगा व अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा व वोट की कीमत बतानी होगी। उन्होंने कहा कि एनएफएल व कई और ऐसे गांव हैं जहां वोट का प्रतिशत कम रहा है वहां पर प्रशासन जागरूक लोगों को जागरूक करेगा व वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वोट बनाने की व वोट प्रतिशत बढ़ाने की ग्रामीणों से अपील की। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पाराशर, सरपंच चरणजीत के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।