रेवाड़ी
रेवाड़ी जिले में हर रोज कोई न कोई लापता हो रहा है। इसमें मासूम बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन्हें ढूंढ़कर बरामद करना है। लेकिन पिछले एक माह के दौरान जिला पुलिस ने गुमशुदा लोगों के मामलों को न केवल गंभीरता से लिया, बल्कि इसके परिणाम भी सार्थक नजर आए। अलग-अलग पुलिस टीमों ने जून माह के अंदर 99 लोगों को ढूंढ़ निकाला, जो लंबे समय से लापता थे। इनमें 18 नाबालिग लड़के/लड़कियां और 81 महिलाएं/पुरुष शामिल हैं। एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द लापता लोगों को बरामद कर उन्हें उनके परिजनों से मिला कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई जाए।
जहरीला पदार्थ निगलकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा नाम व हिसाब
एसपी गौरव राजपुरोहित ने जिले के एसएचओ, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स सेल व पीओ स्टाफ को आम जनता का सहयोग लेकर विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के विशेष निर्देश भी दिए। इसके अलावा एसपी ने कहा- रेवाड़ी में किसी भी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी गौरव राजपुरोहित ने जिले के आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल-112 नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एसपी ने यह भी कहा- जिले में अपराध करने वाले अपराधियों से पहले से ज्यादा सख्ती से निपटा जाएगा।