युवाओं को रक्तदान करने व नशे से बचने के लिये किया जागरूक : गौरव राम करण, सचिव, रैडक्रास

Spread the love

पानीपत

उपायुक्त एंव प्रधान, जिला रैडक्रास सोसाईटी डॉ वीरेंद्र दहिया के कुशल मार्गदर्शन व डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव, हरियाणा रैडक्रास के निर्देशानुसार प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 60 युवाओं को रक्तदान करने वा नशे से दूर रहने के लिये जागरूक करते हुये सचिव, जिला रैडक्रास सोसाईटी गौरव रामकरण ने शपथ दिलवाई । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द, रक्त बैंक अधिकारी डॉ पूजा सिंघल, प्रोजैक्ट मैनेजर टी.आई. सुदेश कुमारी, रैडक्रास कप्यूटर प्रशिक्षण निदेशक डॉ सोनू सिंह, प्रवक्ता सोनिया शर्मा, प्रवक्ता कला भारद्वाज, सुनील कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण व स्वंयसेवक मौजूद रहे। सचिव गौरव राम करण ने जागरूक करते हुये कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है।

प्रत्येक युवा को समाज सेवा में आगे आना चाहिये ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके। हम रक्तदान से किसी अंजान व जरूरमंद व्यक्ति की जान को बचा सकते है। एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच में है व उसका वनज 50 किलोग्राम है और उसमें हिमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 ग्राम या उससे अधिक है तथा उसके पिछले 6 महीने में कोई बड़ा आपरेशन या बीमारी का ईलाज ना हुआ हो, तो वह रक्तदान कर सकता है।

पानीपत : सड़क हादसे में एक की मौत दूसरा घायल

एक स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार यानि 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है और किसी भी अंजान व जरूरमंद व्यक्ति की जान को बचा सकता है। यदि हम सभी साल में कम से कम दो बार रक्तदान करें तो किसी भी जरूरमंद बीमार व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जा सकता है। उन्होनें युवाओं को जागरूक करते हुये कहा कि नशीली वस्तुओं और पदार्थो के निवारण हेतु अंतराष्ट्रीय नशा वा मादक पदार्थ निषेध् हेतु जागरूक करते हुये कहा कि नशे के कारण व्यक्ति अपने परिवार, समाज वा मानसिक-आर्थिक तौर पर पिछड़ जाता है तथा नशे की बुरी आदत से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत करवाया। युवाओं को जागरूक करते हुये उन्होनें कहा कि हमें नशे से बचना चाहिये।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द ने कहा कि हमें नशा करने वाले व्यक्तियो को जागरूक करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिये, ताकि वह भी नशा छोड़कर स्वस्थ जीवन यापन कर सकें। हमें स्वंय नशे का ना कहकर अन्य लोगों को जागरूक करना चाहिये, ताकि समाज से इस अभिशाप को मिटाया जा सके। डॉ. पूजा सिंघल, रक्त बैंक अधिकारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि हमें रक्तदान हेतु कुछ विशेष दिन जैसे जन्म दिन, शादी की सालगिरा, माता-पिता के जन्म दिन के उपलक्ष्य इत्यादि के दिन को रक्तदान के लिये निर्धारित किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति रैडक्रास द्वारा लगाये जा रहे रक्तदान शिविरों में या रक्त बैंक, रैडक्रास भवन, पानीपत में रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर मिस सुदेश कुमारी ने प्रतिभागियों को नशे के प्रकार जैसे ध्रुमपान, शराब का सेवन, ड्रग्स वा टीके से लिये जाने वाले नशीले पदार्थ के बारे में जानकारी साझा की और कहा स्वस्थ युवा ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *