पानीपत
इसराना में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग नीचे गिर गए। उन्हें पहले खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में शीतल ने बताया कि वह गांव पूठर की रहने वाली है। वह घरेलू काम करती है। वह 2 साल के बच्चे की मां है। 3 जुलाई को वह अपने घर से गांव मांडी में खेत में जा रही थी। कुछ देर बाद करीब 12 बजे उसका पति संदीप और उसी गांव का विशाल बाइक पर पूठर से मांडी की तरफ जा रहे थे।
पानीपत की दुल्हन ने यमुनानगर के ससुराल वालों को लूटा, नकदी-फोन छीनकर परिवार समेत फरार
इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप बोलेरो आई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे संदीप और विशाल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें देखकर आरोपी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। वहीं, हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई।