पानीपत
थाना चांदनी बाग पुलिस ने आर्य नगर स्थित घर में चोरी करने वाले एक आरोपी को विद्यानंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साइम उर्फ साहिल निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक विद्यानंद कॉलोनी में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साइम उर्फ साहित पुत्र जावेद निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी आरोपी सोनू व आयान उर्फ लंबू निवासी विद्यानंद कॉलोनी के साथ मिलकर 28 जून की रात आर्य नगर में एक घर में घुसकर अलमारी से नगदी, चांदी के जैवरात व एक एप्पल का मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में शाहरूख पुत्र फरीद निवासी आर्य नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। थाना चांदनी बाग में दी शिकायत में शाहरूख ने बताया था कि 26 जून को उसकी मां कही बाहर गई थी। घर पर वह और उसकी बहन थे। सुबह उठकर देखा अलमारी का ताला खुला था।
हरियाणा में क्राइम ब्रांच के ASI का मर्डर, 3 साल पहले छोटे भाई की भी सड़क दुर्घटना में हो चुकी मौत
सामान चेक करने पर 65 हजार रूपये कैश, एप्पल का एक मोबाइल फोन व चांदी की एक जोड़ी पाजेब व एक जोड़ी चुटकी मिली। अज्ञात चोर रात के समय उक्त नगदी व सामान चोरी कर ले गए। थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी साइम ने बताया वह और वारदात में शालिम फरार उसके दोनों साथी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे नही थे तो तीनों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया चोरीशुदा नगदी व जैवरात उसके साथी आरोपी सोनू व आयान ने अपने पास रख ली थी। और चोरीशुदा मोबाइल फोन उसने अपने पास रख लिया था। आरोपी साइम का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद था। करीब 15 दिन पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी साइम के कब्जे से चोरीशुदा एप्पल का मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।