सोनीपत : फोन पर बात करते हुए रात को घर से निकला, सुबह खून से लथपथ मिला शव

Spread the love

सोनीपत

सोनीपत में बीती रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन तो काटी ही गई, साथ में शरीर पर 10 जगह चाकू से वार किए गए हैं। रात को फोन आने पर वह घर से निकला था। सुबह परिजनों को फाजिलपुर में सेक्टर- 15 आउटर रोड के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक गत्ता खरीदने का काम करता था। परिजन फिलहाल हत्या का कारण नहीं बता पाए।

इतना कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की गली नंबर 1 में सोमवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश (35) के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि चाकू से गर्दन काट कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर को भी चाकू से गोदा गया है। राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था।

देर रात सभी घर पर थे। इस बीच राकेश काफी समय तक किसी के साथ फोन पर बात करता रहा। इस दौरान परिजन सो गए। राकेश रात को कब घर से निकला, किसी परिजन को पता नहीं चला। सुबह उनको पता चला कि राकेश की हत्या कर दी गई है और शव फाजिलपुर में गली 1 में झाड़ियों में पड़ा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है। सेक्टर-27 थाना SHO जय भगवान ने बताया कि ये सीधे हत्या का मामला है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है। परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह से राकेश का मर्डर किया गया है, उससे तो साफ लग रहा है कि उसके साथ बड़ी रंजिश निकाली गई है। छानबीन जारी है। जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पर्दा उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *