पानीपत : 8 साल के बच्चे का दिनदहाड़े किया अपहरण, पुलिस स्टेशन के सामने बाइक से कूदा बच्चा

Spread the love

पानीपत

 पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक 8 साल के छठी कक्षा के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। एक बाइक सवार आरोपी उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गया। छात्र उसे रोकता भी रहा, लेकिन वह बाइक तेज गति से चलाता रहा। रास्ते में इसराना थाना आया, तो वहां आरोपी ने बाइक को कुछ धीमा किया। इसके बाद छात्र मौका लगते ही वहां कूद गया। जिससे वह चोटिल भी हुआ है। ये पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बच्चे ने बताई आपबीती :

आपबीती बताते हुए रितेश ने बताया कि घर से दुकान करीब 500 मीटर की दूरी पर है। वह पैदल-पैदल जा रहा था। रास्ते में एक बाइक सवार युवक आया। जिसने उसके पास आकर बाइक रोकी। उसे सफेद कमीज, काली पेंट पहनी हुई थी। मुंह पर भी काला कपड़ा लपेटा हुआ था। आवाज लगाई कि बेटा कहा जा रहे हो, मैं तुम्हारे मम्मी-पापा को जानता हूं। मेरी बाइक पर बैठ जा, मैं तुझे तेरे घर छोड़ दूंगा। जिसे उसने मना भी किया। बाइक वाला उसके पास ही रुक गया। करीब 5 मिनट तक वह उसे बाइक पर बैठाने के लिए कहता रहा। आखिर में उसने जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठा लिया और तेज गति से चलाता हुआ चलने लगा। रास्ते में इसराना थाना आया, तो यहां उसने बाइक को धीमा किया। हालांकि तब भी स्पीड करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार थी। वह मौका लगते ही बाइक से नीचे कूद गया। जिस दौरान उसे चोट भी लगी है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ सह सचिव अनिल पांडे ने उन पर हुए हमले को लेकर की प्रेसवार्ता

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनीता ने बताया कि वह जीतराम कॉलोनी की रहने वाली है। वह चार बच्चों की मां है। जिसमतें 3 बेटे व एक बेटी है। सबसे छोटा बेटा 8 साल का रितेश है। 1 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उसे दुकान से सामान लेने के लिए भेजा था। दुकान से आते वक्त मीनाक्षी गार्डन के पास किसी अज्ञात बाइक चालक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर उठाकर बैठा लिया। इसके बाद वह बाइक को तेज गति से चलाता हुआ वहां से चला गया। रास्ते में इसराना थाना के बाहर उसने बाइक को कुछ धीमा किया। यही पर रितेश बाइक से नीचे कूद गया। जिसके बाद आरोपी और तेज गति से बाइक को चलाता हुआ फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *