नूंह
नूंह की जेल में बंद 2 कैदियों ने संदिग्ध हालात में मंगलवार को आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों की मौत को लेकर परिजनों में रोष है। जानकारी के अनुसार कैदी वकील (23) पुत्र राजपाल गांव रणसीका 30 जून से नूंह की जेल में बंद था। वकील पर नाबाबिग से रेप केस में पॉक्सो एक्ट की धाराओं में पिनगवां थाने में मामला दर्ज किया गया था। जबकि दूसरे कैदी का नाम नारायण (22) पुत्र सुमोता गांव खलीलपुर तिजारा बताया जा रहा है।
रोहतक : पुलिस ने 5650 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ युवक को किया काबू
उसके परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। जेल प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी में रखवा दिया है। नूंह जेल में कैदियों द्वारा आत्महत्या करने का यह पहला मामला आया है। हालांकि इससे पहले जेल प्रशासन पर कैदियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही होगा। परिजनों ने इस मामले को लेकर थाने पंचायत की। आरोप लगाया कि उनकी जेल में हत्या की गई है।