जींद
जींद के उचाना के गांव बुडायन के निकट ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। छुट्टी काट कर ड्यूटी पर जाते हुए ये हादसा हुआ। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिसार जिले के गांव मतलोडा निवासी रमेश ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लकड़ा सोनू रेलवे विभाग में ग्रुप डी में ट्रैकमेन के पद पर पंजाब के धुरी में कार्यरत था।
अब वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। शनिवार को सोनू ने ड्यूटी पर जाना था। इसलिए वह उसको गांव से उचाना रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आ रहा था। उसका बेटा सोनू मोटरसाइकिल को चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठा हुआ था। उसने बताया कि जब वे गांव बुडायन के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें वह दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। बाद में घायल हुए सोनू को उचाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।रमेश ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।