पानीपत : बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी की पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप, आरोपों पर जानिए क्या बोली वार्ड 3 से निर्वर्तमान पार्षद अंजलि शर्मा

Spread the love

पानीपत

बता दे कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपनी पूरी टीम को नशे और बढ़ते अपराधों को रोकने के दिशा निर्देश दिया। वार्ड 3 से तहसील मंडल उपाध्यक्ष पंकज खुरसिजा ने बताया की उनके इलाके में अवैध शराब के धंधे चल रहे है। नाजायज शराब बिक रही है नौजवान पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा इसमें पुलिस की भी मिलीभगत होती है। जब उनसे उनके वार्ड में हुए कार्यों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विधायक ने उनके हर करते है ग्रांट लेकर आते है लेकिन उस ग्रांट को प्रतिनिधि लगाते है, जोकि काम नहीं करवाते फाइलों में काम अटके रह जाते है।

 

जहा लोगों ने कहा सड़क बननी चाहिए वह बनी नहीं। पैसा उपर से आ जाता है लेकिन निचले सत्तर पर काम ही नहीं होता। जब उनसे पूछा गया उन्ही की पार्षद ने पैसे लेकर प्रॉपर्टी आईडी बनवा दी है। तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि दूसरे असमाजिक तत्वों ने कब्ज़ा करने की कोशिश की उसके फ़र्ज़ी कागज बनवाए गए। मुझे ये सुनने में आया है मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने कहा अगर धुआँ उठा है तो कहीं न कहीं आग जरूर लगी है. अगर कुछ सच झूठ है उसमे जाँच होनी चाहिए। साथ ही जब उनसे नगर निगम के चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया की अगर पार्टी सपोर्ट करती है जनता का साथ मिलता है तो मेरी इच्छा है चुनाव लड़ने की। मैं तहसील कैंप की जनता को आज से नहीं जनता यही खेल कर बड़ा हुआ हु। मैं अपने वार्ड को पूरी सुख सुविधा देता रहूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पार्टी मुझे जूते की रखवाली में बाहर बैठने के लिए बोलेगी तो मैं वहा भी बैठ जाऊंगा। पार्टी ने मुझे कई दायित्व भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियां अच्छी है।

आरोपों पर जानिए क्या बोली वार्ड 3 से निर्वर्तमान पार्षद अंजलि शर्मा

पानीपत निगार निगम 3 से पार्षद अंजलि ने कहा कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। पंकज खुरसिजा अपने राजनितिक फायदे को लेकर झूठे आरोप लगा रहे है। अगर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लेकर आये. बिना किसी सबूत के भ्रामक प्रचार कर के मेरी छवि न खराब करे। साथ ही अंजलि शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर वह बीजेपी के जिलाअध्यक्ष दुष्यंत भट्ट से मिल चुकी है और इसकी शिकायत भी कर चुकी है। सूत्रों की माने तो अंजलि शर्मा इस मामले को लेकर वार्ड 26 से निवर्तमान विजय जैन से मिली और व्यक्तिगत तोर पर इस मामले में दखलदाखाल देने की बात कही। अंजलि श्रम का कहना है कि अगर चुनाव लड़ना है तो बिना किसी व्यक्तिगत कटाक्ष के मैदान में आये। साथ ही अंजलि शर्मा ने कहा टिकट किसे मिलेगा ये संगठन तय करेगा। मैं संगठन के लिए काम कर रही हु और संठन जो जिम्मेदारी देगा उसे निभाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *