करनाल
करनाल के सेक्टर-13 में एक व्यक्ति के साथ उसी के परिचित ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने अपने बेटे की शादी के लिए पैसे जोड़ने के लिए परिचित को 10.38 किलोग्राम चांदी बेचने के लिए दी थी, लेकिन आरोपी ने पीड़ित के साथ विश्वासघात किया और पैसों पर कुंडली मारकर बैठ गया। पीड़ित ने पैसे मांगे तो आरोपी ने दो चैक थमा दिए। दोनों चैक बाद में बाउंस हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनाल निवासी शिकायतकर्ता किशोर कुमार का मैडिकल स्टोर है। चार साल से आरोपी जितेंद्र से जान पहचान थी। जितेंद्र करनाल में सुभाष गेट पर रहता है और अक्सर किशोर की दुकान पर दवाइयां लेने आता था। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं और वे एक-दूसरे के सुख-दुख में भी शामिल होते रहे। किशोर को जितेंद्र पर पूरा विश्वास हो गया, लेकिन जितेंद्र के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।
किशोर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जितेंद्र ने उससे विभिन्न तारीखों में कुल 3 लाख रुपए उधार लिए थे, जिनमें से कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। किशोर के बेटे की शादी के समय, जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसने गलती से जितेंद्र को बताया कि उसके पास 10.38 किलोग्राम चांदी रखी हुई है। इस पर जितेंद्र ने उसे आश्वासन दिया कि वह चांदी को 70 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकवाने में मदद करेगा। किशोर ने जितेंद्र पर विश्वास करके उसे अपनी 10.38 किलोग्राम चांदी दे दी। इसके बाद, जब किशोर ने जितेंद्र से पैसे मांगे, तो जितेंद्र ने उसे नीलकंठ ढाबे पर खाना खिलाने ले गया और विश्वास दिलाया कि वह दो महीने बाद ब्याज सहित पैसे लौटा देगा। दो महीने बाद, जितेंद्र ने किशोर को 10-10 लाख रुपए के दो चैक दिए, लेकिन दोनों चैक बाउंस हो गए। अब जब किशोर पैसे मांग रहा है, तो जितेंद्र पैसे नहीं लौटा रहा है। पीड़ित किशोर कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी गौरव ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।