रोहतक में 10-15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली

Spread the love

रोहतक

रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर एवं नियमित वर्ग के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक एवं स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती की जाएगी। स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक दीपक कटारिया ने बताया कि भर्ती रैली के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए रैली नोटिफिकेशन में उल्लेखित दस्तावेजों के अलावा एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर भर्ती रैली के लिए चयनित अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो वह 9 जुलाई तक स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकता है। भर्ती निदेशक ने कहा कि सेना में भर्ती निशुल्क और योग्यता के आधार पर की जाती है। अभ्यर्थियों को किसी दलाल के बहकावे में नहीं आना चाहिए। सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होती है।

सोनीपत : डेयरी संचालक की गोली मार कर हत्या, KMP पर कार में मिला शव

सभी शर्तें पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ही भर्ती किया जाता है। भर्ती प्रक्रिया में कोई दलाल हस्तक्षेप नहीं कर सकता। अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत के साथ भर्ती रैली की तैयारी करनी चाहिए। अभ्यर्थियों को शक्तिवर्धक दवाओं और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी ऐसी वस्तुओं का सेवन करता पाया जाता है या अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है तो उसे चयन से वंचित कर दिया जाएगा। भले ही वह परीक्षा में पास हो जाए। दीपक कटारिया ने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थी रैली के दौरान ठहरने के लिए पुरी धाम धर्मशाला, श्री जोरावर सिंह जैन धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला, सैनी धर्मशाला, छोटू राम धर्मशाला और धोबी धर्मशाला में संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए भर्ती कार्यालय के दूरभाष नंबर 01262-253431 तथा हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *