चरखी दादरी : बरसाना पंप हाउस पर पर मिला शव, हत्या की आशंका जता ग्रामीणों ने लगाया जाम

Spread the love

चरखी दादरी

चरखी दादरी जिले में लोहारू कैनाल स्थित बरसाना पंप हाउस पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला जो मैहड़ा निवासी सुरेश का था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को नेशनल हाईवे 334 बी पर रखकर जाम लगा दिया। इससे वहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। जाम लगा रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव मैहड़ा निवासी करीब 52 वर्षीय सुरेश कुमार खेतीबाड़ी का काम करता था। उसके खेत नहर के समीप थे और वह कई बार दिहाड़ी पर पंप हाउस पर मोटर भी चला दिया करता था। गुरुवार दोपहर को वह घर से निकला था और जब शाम के समय परिजनों ने उसके पास फोन किया तो उसने कहा कि वह मोटर चलाकर आएगा।

रोहतक में 10-15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली

जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई और शुक्रवार को लोहारू कैनाल में एक शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान गांव मैहड़ा निवासी सुरेश के रूप में हुई । ग्रामीणों ने सुरेश की हत्या की आशंका जताते हुए शव को नेशनल हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे वहां कुछ देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर सदर थाना टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया है व सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *