गांव सिवाह में किसानों के लिए लगाया शिविर

Spread the love

पानीपत

गांव सिवाह में सेवा सिंह खंड कृषि अधिकारी पानीपत की अध्यक्षता में धान की सीधी बिजाई पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 70 से 80 लोगों ने भाग लिया। शिविर में डॉ सेवा सिंह ने किसानो को धान की पारम्परिक विधि को छोड़कर सीधी बिजाई से धान उगाकर ज्यादा पैदावार लेने 4000 पैसे प्रोत्साहन राशि लेने व समय की बचत करने बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानो की सीधी बिजाई मशीन की खरीद पर विभाग द्वारा 25000 अनुदान देने की भी जानकारी दी गई।

करनाल : मकान से साढ़े 7 लाख की चोरी

डॉ राधे श्याम, विषय विशेषज्ञ ने किसानों बिजाई की दोनों विधियों, बत्तर व सूखा विधि के बारे में, खार की मात्रा व खरपतवार नियत्रंण के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। सिविर में किसानों ने धान की सीधी बिजाई तकनीक अपनाने की उत्सुकता दिखाई व मौका पर पोर्टल पर पंजीकरण भी कराए शिविर में किसानों को अध्ययन सामग्री वजलपान भी उपलब्ध कराया गया। उक्त शिविर में किसानो के लिए कृषि विभाग की कर्मचारी श्रीमिति नेहा गर्ग, एटीएम ने उचित वयवस्था की थी। अंत में किसानो का शिविर में आने और अधिकारियों को ध्यान से सुनने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *