करनाल
सेक्टर 7 स्थित एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के अंदर से 3.50 लाख रुपये की नकदी और 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर रसोई की खिड़की की लोहे की ग्रिल खोलकर अंदर घुसे। चोरों ने खूब उत्पात मचाया। उन्होंने अलमारी के लॉकर, बेड के लॉकर तोड़ दिए और घर के मंदिर में चढ़ाए गए पैसे भी उठा ले गए।घर के मालिक नितिन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ अपने गुरुजी के दर्शन करने आनंदपुर गए थे। घर में कोई नहीं था। आज सुबह वह घर लौटे और जैसे ही घर के अंदर घुसे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और बेड के लॉकर के ताले टूटे हुए थे। मंदिर में भी भगवान की मूर्तियां उल्टी पड़ी थीं। नितिन ने बताया कि अलमारी में करीब 3.50 लाख की नकदी रखी थी और सोने-चांदी के आभूषण भी थे। चोरों ने मंदिर की गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। अलमारी में शगुन के लिफाफे रखे थे, वे भी गायब थे। करीब 7.5 लाख का नुकसान हुआ है। चोरों ने आर्टिफिशियल आभूषण दूसरी अलमारी में रख दिए, लेकिन असली आभूषण लेकर फरार हो गए। चोर रसोई की खिड़की की ग्रिल हटाकर अंदर घुसे। चोर सीढ़ियों के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। सेक्टर 32,33 थाना पुलिस परिवार के शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।