नूंह
नूंह में एक व्यक्ति ने एक युवक के रोड पर गिरे 1 लाख रुपए लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। दरअसल 26 जून की शाम नूंह खंड के सालाहेड़ी गांव का जाहिद बाइक पर बैंक से 1 लाख रुपए लेकर अपने गांव जा रहा था। जाहिद इन 1 लाख रुपए को एक पोलीथीन में रख नूंह बाइपास समीप पहुंचा तो पॉलीथिन में से 1 लाख रुपए सड़क पर गिर गए, लेकिन इसकी जानकारी जाहिद को नहीं लगी और अपने घर पहुंच गया। इसी दौरान बाइक पर पीछे आ रहे बड़का अलीमुद्दीन गांव के जमशेद (45) की नजर इस ओर पड़ गई और जाहिद की बाइक का नंबर नोट कर लिया। जमशेद ने उक्त 1 लाख रुपए लेकर अपने गांव पहुंचा। जहां छोटे मुबीन खान व परिजनों को बताया। इसके बाद किसी तरह बाइक के नंबर की जांच पड़ताल की तो पीड़ित युवक के नाम व गांव के बारे में पता चला।
10.38 किलो चांदी दी थी बेचने के लिए, जानकार ने नहीं दिए पैसे
इसके बाद अगले दिन 27 जून को जाहिद गांव सालाहेड़ी को अवगत कराया। इसके बाद पीड़ित जाहिद उनके गांव बड़का अलीमुद्दीन में पहुंचा और उनके खोए हुए 1 लाख रुपए लौटाए। इस ईमानदारी को लेकर पीड़ित ने उनके परिवार के सभी सदस्यों का आभार जताया। बता दें कि बड़का अलीमुद्दीन गांव के रहने वाला जमशेद एक किसान है, जोकि गांव के पूर्व सरपंच रहे मरहूम हाजी दिलदार का बेटा है और अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुबीन खान का बड़ा भाई है।