हांसी
हांसी के गांव जमावडी की सरपंच सुदेश देवी को निजी भूमि में छोड़े गए रास्ते पर चबूतरे, सीढ़ी व रैंप को जेसीबी मशीन से तुड़वाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने शिकायतकर्ताओं को बगैर निजी रूप से सुने, बगैर पर्याप्त अवसर दिए तथा राजस्व रिकॉर्ड को नजरअंदाज करके यह अवैध कार्रवाई की थी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मंडल अधिकारी हांसी को मामले की जांच एक माह के अंदर कर जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। निलंबित सरपंच सुदेश देवी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास जो भी पंचायत संबंधी चल-अचल संपत्ति रिकॉर्ड है, वह बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दे।