4 लोग बना रहे थे पैसों का दबाव, दोस्त को वीडियो कॉल पर रोते हुए दिखाया फांसी का फंदा और कर लिया सुसाइड

Spread the love

 गुरुग्राम 

BSC के एक छात्र ने दोस्तों के पैसे के दबाव से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। वह काफी समय से सोहना में दमदमा रोड पर स्थित PG में रह रहा था। आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने दोस्त से वीडियो कॉल की। पंखे पर लगाया फंदा भी दिखाया। वीडियो में वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। छात्र का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने 4 लोगों पर पैसों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मेवात के गंडूरी गांव के रहने वाला विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह सोहना के समीप जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में BSC माइक्रोबायोलॉजी का छात्र था। विजेंद्र सिंह काफी समय से सोहना में दमदमा रोड पर स्थित सक्षम PG में किराए पर रह रहा था।

पुलिसवालों ने 22 लाख लेकर नशा तस्कर छोड़ा, CIA इंचार्ज SI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

दोस्त से कहा आत्महत्या कर रहा 

उसने अपने दोस्त के पास फोन किया। उसने कहा कि उसे 4 लोग गंडूरी निवासी टिंकू, धर्मा, योगेश खटाना व नगीना निवासी सोनू उस पर पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं। इससे वह डिप्रेशन में है। विजेंद्र ने दोस्त से कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। उसने दोस्त को कमरे में पंखे पर लगाया फंदा भी दिखाया। बातचीत के दौरान वह रोता रहा। अब उससे सहन नहीं होता। चारों लोग उसे पर लगातार पैसे का प्रेशर दे रहे है। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। छात्र के पिता ने इन चारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सोहना थाना के जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि छात्र विजेंद्र के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट व परिजनों, दोस्त के बयान पर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *