पानीपत
पानीपत ग्रामीण विधानसभा की तैयारी कर रहे वार्ड 26 से पूर्व पार्षद के विजय जैन का एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे विजय जैन फर्श पर बैठे हुये है उनकी दाए ओर सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी बैठे हुए है. जिसको लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए है कही विजय जैन कांग्रेस में जाने की तैयारी में तो नहीं है, ऐसा लोग इसिलए भी सोच रहे है. लगभग एक वर्ष पहले विजय जैन के भतीजे की शादी में भूपेंदर सिंह हुड्डा ने शिरकत की थी, तब भी लोगों ने ये कयास लगाए थे की विजय जैन कांग्रेस में शामिल हो सकते है। लोकसभा चुनाव से पहले भी विजय जैन की कांग्रेस में जाने की चर्चाएं काफी चली थी।
महिपाल ढांडा के मंत्री बनने के बाद क्या मिल पाएगी विजय जैन को टिकट
दूसरी बात ये है कि हरियाणा की राजनीति में महिपाल ढांडा का कद बढ़ गया है। अब विजय जैन को बीजेपी में कुछ नज़र नहीं आ रहा है जिसके चलते भी विजय कांग्रेस का दामन थाम सकते है। फ़िलहाल लोग कयास लगा रहे है कि विजय जैन कांग्रेस का दामन थामेंगे या बीजेपी में रह कर संघर्ष करेंगे ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। फिलहाल सभी अटकलों पर विजय जैन ने हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए बताया अफवाहों पर ध्यान न दे जो फोटो वायरल हो रही है उसमे सतपाल ब्रह्मचारी पानीपत की गाँधी मंडी में जैन स्थानक में जैन मुनि का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और साथ ही उन्होंने ने बताया संत सभी के होते है और आशीर्वाद कोई भी ले सकता है , संतो के दर पे कोई भी जा सकता है। सतपाल ब्रह्मचारी की फोटो मेरे साथ जो वायरल हो रही है वह संयोग है। मै बीजेपी के लिए कार्य कर रहा हु और करता रहूँगा अफवाहों पर ध्यान न दे।