बॉल बनाने वाली कंपनी में आग लगने से 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर

Spread the love

गुरुग्राम

गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में कल देर रात आग लगने के बाद जबरदस्त धमाके हुए। इससे पूरा क्षेत्र दहल गया। भीषण आग लगने से 6 लोग झुलस गए। वहीं, कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। धमाकों के बाद आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कंपनी में धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान तक हिल गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे DCP करण गोयल के मुताबिक, 6 लोग घायल हैं। उनमें से 2 गंभीर हैं।

अभी एक आदमी की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। कंपनी का मालिक कब्जे में है। अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। DCP के मुताबिक, पुलिस के पास 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 6 कंपनी में थे और बाकी 4 आसपास की कंपनी में थे। पुलिस को शक है कि अभी एक व्यक्ति और फंसा हुआ है, जिसके लिए ऑपरेशन जारी है। मौके पर NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *