हिसार
लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने पर चिंता जताई है। सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में टिकट का वितरण सही ढंग से नहीं हुआ। अगर ऐसा हुआ होता कांग्रेस 8 से 10 सीटें हरियाणा में जीत सकती थी। सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उनको नीचे की समझ नहीं है। हरियाणा इंचार्ज को भी समझ नहीं है अगर समझ रही होती तो सबसे बातचीत करके या फीड बैक लेकर ढंग से टिकट वितरण के फैसले लिए जाते। कुमारी सैलजा ने कहा कि हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। पार्टी में सबको साथ लेकर चलना होता है मगर एक वर्ग को पीछे छोड़ना सही नहीं है। आप दूसरी पार्टियों से नेता लाकर ज्वाइन करवाते हो। उनमें गिनतियां करते हैं कि हमने इतनों को ज्वाइन करवा लिया मगर दूसरी तरफ आप अपना घर नहीं संभाल रहे। उनके साथ इंसाफ तो करो। इन बातों को विधानसभा के लिए देखना होगा, वरना पार्टी को नुकसान होगा।
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे 11.95 लाख, अमित शाह और राजनाथ सिंह से बताए अपने संबंध
उकलाना पहुंची सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किरण चौधरी के पक्ष में ईशारों-ईशारों में कहा कि कहीं ना कहीं उनको पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया। सैलजा ने कहा कि पहले टिकट काटना इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना यह सब दिख रहा था। किरण चौधरी के पार्टी से जाने से इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। जो यह बात कह रहे हैं कि किरण के जाने से कोई नुकसान नहीं हुआ यह सब कहने की बात हैं। वह तब भी हमारे साथ थी जब बंसीलाल का परिवार हमारे साथ नहीं था। प्रदेश में एक परिवार की लिगेसी रही है दशकों से। किरण का जाना नुकसान दायक है। उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ।