हिसार
हर साल की तरह आज हरियाणा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम हिसार में रखा गया, जहां पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। यह कार्यक्रम हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में होना था, लेकिन मौसम को देखते हुए प्रशासन ने इसका स्थान बदलकर फ्लेमिंगो टूरिस्ट रिसॉर्ट का कन्वेंशन हॉल कर दिया है। बारिश के कारण योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित ग्राउंड पूरी तरह गीला हो चुका था। यहां बिछाए गए मैट भीग गए हैं। मंच भी पूरी तरह गीला हो गया। इसे देखते हुए कार्यक्रम की जगह बदल दी गई है। वहीं, योग दिवस का थीम इस बार योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले योग साधकों को समारोह में लाने और वापस घर छोड़ने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई। योग दिवस पर पंचायत विभाग द्वारा तैयार 24 व्यायामशालाओं का उद्घाटन और 69 व्यायामशालाओं की आधारशिला मुख्यमंत्री नायब सैनी रखी।