गुरुग्राम
किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के बाद अब पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अजय यादव ने कहा की किरण चौधरी टिकट कटने से नाखुश थी और मुझे खुद मेरी टिकट कटने का झटका लगा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान एक कमेटी बनाकर टिकट वितरण में गड़बड़ी को लेकर जांच करे। कैप्टन ने कहा की मुझे कांग्रेस में ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय चेयरमैन जरूर बनाया, लेकिन ऐसी चेयरमैनी किस काम की जो अपनी टिकट ही नही बचा पाया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की टिकट काट दी गई, पार्टी में क्या मैसिज गया, सबको पता है।
करनाल : DRDO ऑफिस पर CM फ्लाइंग का छापा, जांच में पाई गई कुछ खामियां
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय यादव ने गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हुड्डा गुरुग्राम की तरह सोनीपत में भी बाहरी उम्मीदवार लाये थे और कांग्रेस उम्मीदवार कितनी वोट से जीते, यह सबके सामने है। कांग्रेस ने सर्वे के आधार पर टिकट का वितरण किया होता तो आज 10 की 10 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराता।