होटल में जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को CIA पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10.40 लाख बरामद

Spread the love

सिरसा

सिरसा में CIA पुलिस ने रानियां रोड स्थित होटल रेड जॉन में रेड कर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों से 10 लाख 40 हजार रुपए की जुआ राशि व ताश बरामद हुई। ये रुपए दांव पर लगा कर बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस छानबीन में लगी है सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रविंद्र कुमार निवासी गीता भवन वाली गली सदर बाजार सिरसा, नरेंद्र कुमार निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, रघुबीर सिंह निवासी आदर्श नगर उकलाना, पवन कुमार निवासी हुडा कॉलोनी सिरसा, राजेंद्र सिंह निवासी रतनगढ़ रतिया, ललित कुमार निवासी कीर्ति नगर सिरसा, मनोज कुमार निवासी सुभाष बस्ती सिरसा, संजय कुमार निवासी माल गोदाम रोड सिरसा, मोहन लाल निवासी आरके कालोनी फतेहाबाद व संजय कुमार निवासी शास्त्री नगर टोहाना के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक टीम रविवार रात गश्त के दौरान शहर में मौजूद थी।

‘ई-स्वास्थ्य’ एप करेगा चार धाम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल

इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शहर के होटल रेड जॉन में कुछ लोगों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के कब्जे से 10 लाख 40 हजार रुपयों की जुआ राशि व ताश बरामद कर इस संबंध में जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *