आईटीआई बापौली में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर नशा न करने की दिलाई शपथ

Spread the love

बापौली

समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान ने मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बापौली में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया और जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज व आईटीआई का स्टाफ भी मौजूद रहा। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता हैं। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठीन है।
नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। समाज में कई लोग ऐसे होते है जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे ना होने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें और परिवार व देश का नाम विश्व पटल पर चमकाएं। विद्यार्थी देश का भविष्य है।

पानीपत : 12 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस भरसक प्रयासरत है। 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक 5 माह के दौरान नशा तस्करी के 57 अभियोग दर्ज कर 95 नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम जिला पुलिस द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया नशा तस्करी में गिरफ्तार उक्त 95 आरोपियों से 158 किलो 817 ग्राम गांजा, 7 किलो 872 ग्राम अफीम, 6 किलो 730 ग्राम चरस, 4 किलो 50 ग्राम पोपी हस्क, 142 ग्राम स्मैक, 90 ग्राम हेरोइन, 102 अफीम के पोधे व 5911 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *